इस्माईलाबाद, दैनिक अमृतधारा (विजय वधवा)
गांव झांसा में शहीद मदन लाल ढींगरा सचिवालय में रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर तथा सफाई अभियान चलाया गया। यूथ ब्लड डोनेशन सोसायटी के प्रधान विनोद पाल झांसा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया तथा 130 लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिवरि में अपना चैकअप करवाया। इसके अलावा सोसायटी के तत्वावधान में डॉ भीमराव अंबेडकर चौक से सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें ग्राम सचिवालय की भी सफाई करने के साथ ग्रामवासियों को अपने आसपास सफाई रखने बारे जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से संयोजक राजकुमार सैनी, चेयरमैन डीनटी बोर्ड जयसिंह पाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, संस्थान अध्यक्ष विनोद पाल, सुभाष दहिया मौजूद रहे। सरपंच पवन गाबा ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जीत राम, निरवैर सिंह, मनदीप विर्क, राहुल चौहान, सुमित जिंदल, गुलशन पुरी, मूलचंद, विजय कंसल, मनजीत सिंह, बलजीत चोपड़ा, विनय सिंगल, ओम प्रकाश, अशोक शर्मा, धर्मपाल, राजेंद्र ग्रोवर, नरेश वर्मा, सुखराज सिंह भट्टी, सरबजीत लोहिया, प्रवीण अरोड़ा, सुनील मेहता, जसवीर सिंह, राहुल, सुबोध कुमार, राम साहब, अमन कुमार, आकाश गाबा, सौरव, धीरज गर्ग आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन-20आईएसएम04-गांव झांसा में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के साथ मुख्यातिथि साथ में अन्य।



