अमृतधारा ब्यूरो चीफ अभय कुमार दीक्षित उन्नाव। उन्नाव नगर के मंदिरो के आस पास “नर सेवा – नारायण सेवा” समिति द्वारा संस्था के संस्थापक व हिन्दू वादी भाजपा नेता विमल द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। विमल द्विवेदी ने बताया कि कल से हिन्दुओ की आस्था का महापर्व शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे जिसे समस्त हिन्दू समाज बड़ी धूम धाम व हर्षोउल्लास के साथ पूरे देश में मनाता है गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हम सब के द्वारा मोती नगर स्थिति बड़े हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, सहित नगर के मंदिरो के आस -पास व मंदिरो को जाने वाले मार्गो में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे झाड़ू लगाने के उपरांत चूना डाला गया व स्थानीय दुकानदारो से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गयी। उन्होंने दुर्गा मंदिर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर नगर पालिका द्वारा बनाये गए कूड़ा प्वाइंट व उसी मार्ग पर शराब व नान बेज बेचने वालो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जहाँ एक ऒर पूरा देश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, व स्वच्छता को प्राथमिकता मान कर हम सब अनवरत स्वच्छता अभियान चला रहे है व मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ के साफ निर्देश है, कि मंदिरो के आसपास मांस मदिरा की दुकाने नहीं होनी चाहिए उक्त निर्देशों व भक्तो की आस्था व पवित्रता का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन को नगर पालिका द्धारा बनाये गए कूड़ा प्वाइंट व उसी मार्ग पर शराब व नान बेज बेचने वालो की दुकानों को तत्काल हटाया जाना चाहिए लाखो भक्तो की आस्था व पवित्रता से खिलवाड बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, सह संयोजक राकेश राजपूत, ए के दीक्षित, आर के मिश्रा, योगेंद्र तिवारी, सुनील भदोरिया, परिमल मिश्रा, मुकेश दीक्षित, सुजीत सिंह, धर्मेंद्र शुक्ला, सुदीप सिंह, अजय द्विवेदी, राघवेंद्र पांडेय, अलोक शुक्ला, सहित दर्जनों भक्तो ने श्रम दान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts