समालखा:27 अगस्त ( दैनिक अमृत धारा संजय नरवाल ): महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी का प्रयास और इस प्रयास के प्रति सरकार द्वारा प्रदेश स्तरीय अभियान के तहत समालखा में लगभग 33 महिला सरपंचों का प्रशिक्षण पूरा हुआ। इस प्रशिक्षण अभियान का शीर्षक रखा है ” बदलाव का नेतृत्व एवं महिला अनुकूल पंचायत” जो कि महिला सरपंचों पर सटीक बैठता है।


वहीं प्रशिक्षण में आए डीओ रोहित पाँचाल ने बताया कि समालखा ब्लॉक में पानीपत और समालखा ब्लॉक के महिला सरपंचों ने इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिया और समझा कि जिस तरह पहले के समय मे सरपंच महिला बन जाती थी और काम उनके पति या परिवार का सदस्य करता था , लेकिन हमने इनको बताया कि जो सरपंच है उसको ही अपना कार्य करवाना चाहिए और सरकार में भी अपनी भागीदारी बनाए ।
प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर कविता का कहना है कि हम यहां पर महिला सरपंचों का प्रैक्टिकल और खेल के माध्यम से सिखाते है कि किस तरह समाज और सरकार में अपनी भागीदारी बढ़ाई जाए ।



