दिल्ली | ब्रेकिंग न्यूज़ | सनसनीखेज़
Central Bureau of Investigation ने रिश्वतखोरी के बड़े मामले में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और एक निजी व्यक्ति विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। मामला 19 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया था।
CBI के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा, उप योजना अधिकारी (अंतरराष्ट्रीय सहयोग व निर्यात), रक्षा उत्पादन विभाग, Ministry of Defence, भारत सरकार, पर आपराधिक साजिश और रिश्वत के गंभीर आरोप हैं। आरोप है कि दुबई स्थित एक कंपनी के इशारे पर 18 दिसंबर 2025 को ₹3 लाख की रिश्वत दी गई।
CBI की छापेमारी में चौंकाने वाली बरामदगी
दिल्ली स्थित आवास से: ₹3 लाख (रिश्वत की रकम) + ₹2.23 करोड़ नकद
श्रीगंगानगर (राजस्थान) स्थित आवास से: ₹10 लाख नकद
अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज़ और सामग्री भी जब्त
श्रीगंगानगर, बेंगलुरु, जम्मू सहित कई स्थानों पर छापेमारी जारी रही, जबकि नई दिल्ली स्थित कार्यालय में तलाशी अभी भी जारी है।
amritdharanews.com
S k girdhar editor dainik अमृतधारा samachar ptr करनाल haryana 7015094565



