गुहला चीका/गुरदेव जोसन/दैनिक अमृत धारा/27 अगस्त/पिछले दो तीन दिनों से जारी लगातार मूसलाधार बारिश के कारण रामथली समाधा में एक गरीब परिवार दीपक शर्मा के घर की छत गिर गयी गनीमत यह रही उस दिन रात को इस कमरे में कोई सो नहीं रहा था नहीं तो जान मॉल का का भारी नुकसान भी हो सकता था दीपक शर्मा व उनकी धर्मपत्नी पूजा शर्मा ने बताया की जब रात्रि में वो सोये हुए थे तो बारह बजे के करीब बहुत जोर आवाज आयी जब वो हड़बड़ाहट में उठे और देखा की उनके साथ वाला कमरा जिसमें उनका दिव्यांग देवर श्याम सुंदर सोया हुआ था उसकी छत गिर गयी है तो वे एकदम घबरा गए परन्तु उनका देवर छत गिरने कुछ सेकंड पहले ही पानी पीने के लिए दूसरे कमरे में गया हुआ था जिससे यह हादसा टल गया पूजा शर्मा व दीपक शर्मा ओर ग्रामीणों ने सरकार से मुवावजे की मांग की है ताकि गरीब परिवार अपने घर की मुरम्मत करके अपने रहने का जुगाड कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts