पत्रकार समाज कल्याण सेवा समिति संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरिमोहन दुबे ने पत्रकारों से अपील की है कि वे संगठन से जुड़कर पत्रकारिता के सम्मान और अधिकार की लड़ाई को मजबूत करें।

👉🏿अंबेडकरनगर। वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरिमोहन दुबे ने कहा कि आज पत्रकारिता अनेक चुनौतियों से जूझ रही है। एक ओर पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जनता की आवाज़ उठाते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें उत्पीड़न, दबाव, झूठे मुकदमे और असुरक्षा का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में पत्रकार अकेले रहकर अपनी लड़ाई नहीं लड़ सकता। उसकी असली ताकत संगठन है।.……

👉🏿इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए “पत्रकार समाज कल्याण सेवा समिति” का गठन किया गया है। यह संगठन पूरी तरह पत्रकारों के कल्याण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है। हरिमोहन दुबे ने स्पष्ट किया कि संगठन का दरवाज़ा हर पत्रकार के लिए खुला है, चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र का हो या महानगर का, चाहे वह छोटे अखबार से जुड़ा हो या बड़े चैनल से। संगठन में सभी को समान सम्मान और अधिकार मिलेगा।……

👉🏿दुबे ने कहा कि इस समिति के माध्यम से पत्रकारों को एक-दूसरे का सहयोग मिलेगा। जरूरतमंद पत्रकारों की आर्थिक मदद, बीमार साथियों के इलाज में सहयोग, शहीद पत्रकारों के परिवारों को सहायता और पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति जैसी योजनाएँ भी इस संगठन के माध्यम से चलाई जाएंगी। इसके अलावा पत्रकारों के उत्पीड़न या अन्याय के खिलाफ सामूहिक रूप से आवाज़ उठाई जाएगी।……..

👉🏿उन्होंने जोर देकर कहा कि यह संगठन केवल नाम का नहीं बल्कि संघर्ष और सेवा का प्रतीक बनेगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से अपील की कि वे इसमें शामिल होकर इसे और मजबूत करें। दुबे ने कहा, “अगर हम बिखरे रहेंगे तो हमारी आवाज़ कमजोर होगी, लेकिन अगर हम संगठित होंगे तो कोई हमारी कलम को दबा नहीं पाएगा। यही संगठन हमें शक्ति देगा, यही हमें न्याय दिलाएगा और यही पत्रकारिता की गरिमा को सुरक्षित……….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts