अमृतधारा ब्यूरो चीफ अभय कुमार दीक्षित उन्नाव। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, उन्नाव में दशमेश पिता धन-धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की शुरुआत में सरदार जसमीत सिंह (मीडिया प्रभारी) द्वारा उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं का स्वागत किया गया। इसके उपरांत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार अरविन्दर सिंह ने पत्रकारों को प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा (नगर कीर्तन) का आयोजन किया जाएगा, जो नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आकर संपन्न होगी। वहीं 13 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब में शब्द कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें उपाध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह भाटिया, उपाध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह रेशु, सेक्रेटरी सरदार कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह, मीडिया प्रभारी सरदार इंदरजीत सिंह तथा सदस्य सरदार कुंवरप्रीत सिंह, वरुण सूरी, जोगिंदर सिंह, जगजीत सिंह सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने नगरवासियों एवं समस्त श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में शामिल होकर गुरु साहिब के प्रकाश पर्व की खुशियाँ श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts