👉तो सुनो …. मोदी मेरी जाति बिरादरी के नहीं हैं , मोदी मेरे गृहक्षेत्र , जिले , कस्बे या मुहल्ले के भी नही हैं ।
👉मोदी राज में मैं ठेकेदारी भी नहीं कर रहा हूँ , न मुझे कोई राजनैतिक लाभ पद प्रतिष्ठा चाहिए , न मुझे अपने भाई भतीजे पुत्र के लिए सरकारी नौकरी की सिफारिश की आवश्यकता है … न उनके राज में मुझे यश भारती , पद्मश्री या भारत रत्न भी नहीं मिलेगा इतना तय है …
👉मेरी किसी मुसीबत में मोदी या अमित शाह मुझे कतई बचाने नही आएंगे … तब मुझे खुद अपनी समस्याओं से जूझना पड़ेगा उनसे संघर्ष करना करना पड़ेगा … यह मैं अच्छी तरह से जानता व समझता हूँ …
👉और न वो मुझे अपने प्रचार के लिए महीने पर तनख्वाह देते हैं न मेरे मोबाइल में कोई इंटरनेट प्लान डलवाते हैं … खुद अपने पुरुषार्थ से कमाता हूँ , खर्च करता हूँ … कहने का मतलब है कि मुझे मोदी से 1 पैसे का लाभ नहीं मिलता न कभी आस की है … न कभी करूँगा … अपने जीवन में स्वाभिमान से जिया हूँ … और जीता रहूँगा … मेरे लिए देश व धर्म सर्वोपरि है …
👉सो कहने का मतलब ये कि मैं किसी लालच में या किसी एजेंडा के तहत मोदी भक्त नही हूँ …
👉मेरा मानना है कि ये आदमी देशभक्त है , पूरी तरह ईमानदार है , राजनैतिक कारणों से ( चुनाव जीतने के लिए ) कुछ राजनैतिक वैचारिक कठोर बात कर सकता है पर राष्ट्र को धोखा कभी नहीं देगा यह व्यक्ति …
👉मुझे मोदी पर 100 % विश्वास है कि यह व्यक्ति देश व धर्म के लिए कितना भी कठिन निर्णय हो उसे लेने में कभी नहीं हिचकेगा व पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकता है … चुनाव जीतेगा तो सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र की सेवा के लिए … ऐसा मेरा उस व्यक्ति पर पूर्ण विश्वास है …
👉मेरा ये दृढ़ विश्वास है कि आज के समय में यही सबसे उपयुक्त व्यक्ति है जो भारत को विश्वगुरु बना सकता है … यही वो व्यक्ति है जो भारत को आर्थिक और सैन्य
amritdharanews.com
7015094565



