दैनिक अमृत धारा समाचार पत्र s k girdhar।
युवक कुछ दिन पहले अपने घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया…परिजनों को शक हुआ
तो उन्होंने बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले,
जहां से उसकी आगरा की एक महिला मित्र का सुराग हाथ लगा…बताया जा रहा है
कि लड़का घर से भागकर पिछले कई दिनों से महिला संग रंगरलिया का आनंद ले रहा था…लड़के की मां,
बीजेपी से जुड़ी हुई हैं, अपने बेटे की तलाश में आगरा पहुंच गईंस्थानीय भाजपा नेताओं की मदद ली स्थानीय नेताओं ने महिला का घर ढूंढ किया…महिला के दरवाज़े पर अपनी मां को देख
बेटा घबरा गयाऔर खिड़की से कूदकर भागने लगा, लेकिन पकड़ा गया…इस भगदड़ को देख मोहल्ले में हंगामा मच गया
और भारी भीड़ जमा हो गई…
हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई,
एसीपी के मुताबिक,
क्योंकि लड़का और महिला दोनों बालिग हैं…पुलिस कुछ नहीं कर सकती…
amritdharanews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts