बलखंड पुर गांव थाना बिधूना मे पिछले दिनों रेशमा बानो ने पन्द्रह लोगों को रात में बुलाकर इमरान खान, शाहरुख खान, आमिर खान पर रात ग्यारह बजे हमला किया था जिसमें इमरान खान एवं उनकी पत्नी को गम्भीर चोटे आई थी।जिनको चिचौली अस्पताल रिफर किया गया था।
इन सभी लोगों का कहना है कि अब रेशमा बानो हम लोगों को षड्यंत्र के तहत झूठे मुकदमे में फंसाने की साज़िश रच रही है।
इन सभी ने औरैया जिले के नेक ईमानदार पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत आर शंकर से मांग की है कि हमे न्याय दिलाते हुए अभियुक्त रेशमा बानो और इनके साथियों पर कठोर कार्रवाई करवाये तथा रेशमा बानो के द्वारा जो हम लोगों को फर्जी झूठे मुकदमे में फंसाने की साज़िश रची जा रही है उससे भी बचाये।
रिपोर्ट ठाकुर अवधेश कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार औरैया



