एक पेड़ मां के नाम
"छछरौली स्पोर्ट्स क्लब में 'एक पेड़ – मां के नाम' कार्यक्रम का भव्य आयोजन"
छछरौली (28 जुलाई अंजू प्रवेश कुमारी दैनिक अमृत धारा): पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छछरौली स्पोर्ट्स क्लब द्वारा "एक पेड़ – मां के नाम" कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छछरौली गांव के सरपंच नंबरदार सजीव सैनी रहे, जिन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर क्लब संरक्षक मेजर मदन मोहन,कैप्टन बंसीलाल, भूपेंद्र गुलाटी,प्रमुख कोच रमनदीप सिंह, शिवम राणा और गगनदीप सिंह भी तथा माय भारत की तरफ से भारती उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से खिलाड़ियों और ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
क्लब के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मां के नाम से पेड़ लगाकर एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय निवासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।
छछरौली स्पोर्ट्स क्लब की यह पहल न केवल पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को प्रकृति से जोड़ने का एक अनुकरणीय प्रयास भी साबित हुआ।