मनजीत सिंह मध्यम परिवार से बने ट्रैफिक इंचार्ज

गुहला के गांव रत्ता खेड़ा घड़ाम से मनजीत सिंह नागपाल बने पटियाला टैरिफ इन्चार्ज बधाई देने पहुंचे लोग। गुहला -चीका/गुरदेव जोसन/दैनिक अमृत धारा/30 जुलाई/गुहला ब्लाक के गांव रत्ता खेड़ा (घड़ाम) के रहने वाले मनजीत सिंह नागपाल मिडियम परिवार से अपनी मेहनत से पटियाला के ट्रैफिक इन्चार्ज बने हैं, मनजीत सिंह जो कि कांस्टेबल की पोस्ट पर भर्ती हुए थे, उसके बाद उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी मेहनत व लगन से की ओर पढ़ाई जारी रखी ओर फिर ए एस आई बने ओर बतौर इंचार्ज बहादुरगढ़ थाने का कार्यभार संभाला, उसके बाद चौंकी इंचार्ज भूनरहेड़ी व बाद में ट्रैफिक इन्चार्ज राजपुरा लगे। ओर अब पंजाब सरकार ने उनकी ड्यूटी प्रति ईमानदारी देखते हुए उन्हें पटियाला का ट्रैफिक इन्चार्ज लगाया गया है, जिस पर गांव व इलाका निवासियों ने उन्हें बधाई दी है, मनजीत सिंह के बड़े भाई सुखदेव सिंह नागपाल भी पिछले दिनों ही अभी रिटायर हुए हैं, जो कि डी आई जी पटियाला के लम्बे समय से रिडर रहें हैं मनजीत सिंह अपने बड़े भाई के पद चिन्हों पर चलते इसी मुकाम पर पहुंचे हैं, बताते चलें कि मनजीत सिंह व सुखदेव सिंह के पिता जगीर सिंह गांव के सरपंच रह चुके हैं।