खरवं पाड़वा गांव के पास हुआ हादसा

हादसे में अग्रवाल धर्मशाला प्रधान सहित 2 की मौत 10 घायल । गुहला /चीका, दैनिक अम्रत धारा,15 नवम्बर (गुरदेव जोसन, हुक्म मैहला): गत रात्रि चण्डीगढ़-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर गांव खरक पाड़वां गांव के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में अग्रवाल धर्मशाला चीका के प्रधान कस्तूरी लाल गर्ग एवं एक अन्य महिला का निधन हो गया है। पंजाब केसरी छायाकार सुरेंद्र सिंगला और उनकी पत्नी घायल हो गए हैं और उनके अलावा अन्य कई के घायल होने का समाचार भी प्राप्त हुआ है। हादसे का समय रात्रि एक से दो बजे के बीच का बताया गया है। घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल कैथल लाया गया जहां पर कस्तूरी लाल गर्ग एवं एक महिला को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया एवं अन्य घायलों को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। छायाकार सुरेंद्र सिंगला और उनकी पत्नी को सिर में गम्भीर चोट लगी है। गाड़ी में लगभग 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं जोकि क्रूजर गाड़ी बताई गई है। इस हादसे की सूचना मिलने पर गुहला चीका शहर में मातम का माहौल बना हुआ है। सभी राजनीतिकों व सामाजिक संस्थाओं ने मृतकों की आत्मा की शांति व अन्य श्रद्धालुओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

खरवं पाड़वा गांव के पास हुआ हादसा