वन होप फाउंडेशन ने सहारनपुर के गांव डाबा में मदरसे का दौरा कर मॉडर्न शिक्षा के लिए चलाया जागरूकता अभियान
वन होप फाउंडेशन ने सहारनपुर के गांव डाबा में मदरसे का दौरा कर मॉडर्न शिक्षा के लिए चलाया जागरूकता अभियान

सहारनपुर, 7 जुलाई:(अंजू प्रवेश कुमारी,) अल्पसंख्यक समुदायों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन होप फाउंडेशन की टीम ने जिसमें कामेश कुमार अध्यक्ष तथा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री मुस्लिम खान जी ने सहारनपुर जनपद के गांव डाबा स्थित एक मदरसे में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अभिभावकों और मदरसे प्रबंधन एवं वहां के हेड मास्टर को यह समझाना था कि वे बच्चों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के माध्यम से कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई के लिए प्रेरित करें।
फाउंडेशन की टीम ने मदरसे के प्रबंधन श्रीमान काजी नाजिम साहब कारी महबूब हसन और अभिभावकों से संवाद करते हुए उन्हें यह बताया कि धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक और औपचारिक शिक्षा भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने NIOS की सुविधाओं, मान्यता और लचीलेपन को समझाते हुए बताया कि कैसे यह बोर्ड उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो नियमित स्कूली शिक्षा से वंचित हैं।
वन होप फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, “हमारा उद्देश्य पारंपरिक शिक्षा को हटाना नहीं है, बल्कि उसमें आधुनिक विषयों और कौशलों को जोड़ना है जिससे बच्चे आज के समय की आवश्यकताओं के अनुसार सक्षम बन सकें।”
मदरसे के प्रबंधन ने इस पहल का स्वागत करते हुए छात्रों को NIOS में नामांकन के लिए प्रोत्साहित करने की सहमति जताई। वहीं, अभिभावकों ने भी रुचि दिखाई और कहा कि वे इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली के बारे में पहले अवगत नहीं थे।
वन होप फाउंडेशन आने वाले समय में सहारनपुर जनपद के अन्य गांवों में भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है, ताकि समाज के सभी वर्गों के बच्चों को समावेशी शिक्षा मिल सके और वे मुख्यधारा से जुड़ सकें।