महिला को मंहगा पड़ा मायके जाना

महिला को मंहगा पड़ा मायके जाना

महिला का मायके जाना पड़ गया महंगा,लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख ।

समालखा, 30 जुलाई 

 (संजय नरवाल)गांव मनाना में बीती रात लगभग 9 बजे एक घर में बिजली की स्पार्किंग होने से आग लग गई। शोर सुनकर लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यही नहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाई गई लेकिन जब तक लाखों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

बबली धर्मपत्नी कुलदीप कश्यप ने बताया कि धान की फसल लगा कर लगभग दस हजार रुपए इकट्ठे किए थे जो कि आग में जल गए। बबली का कहना है कि उनके पति पंजाब में मजदूरी करते हैं वह अकेली मनाना गांव में अपने दो बच्चों के साथ रहती है।बीती रात वह अपने मायके गई हुई थी अचानक बिजली की स्पार्किंग होने से पूरे मकान सारा सामान जल कर राख हो गया। इसकी जानकारी लोगों ने मुझे दी और मैं रात को ही अपनी ससुराल मनाना वापिस पहुंची।पीड़ित ने एसडीएम समालखा अमित कुमार को जानकारी दी और हर संभव मदद की अपील की ताकि वह अपनी गुजर बसर फिर से शुरू कर सकें।