छछरौली में मनाया गया शहीद उद्यम सिंह जी का जन्मदिन

छछरौली में शहीद ऊधम सिंह का जन्मदिवस "वन होप फाउंडेशन" ने श्रद्धापूर्वक मनाया
छछरौली (अंजू प्रवेश कुमारी दैनिक अमृत धारा), 31 जुलाई – भारत माता के वीर सपूत शहीद ऊधम सिंह जी के जन्मदिवस के अवसर पर "वन होप फाउंडेशन" द्वारा छछरौली में एक भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों के बलिदान को याद कर नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वन होप फाउंडेशन की कंट्री हेड श्रीमती अंजू प्रवेश कुमारी ने की। उन्होंने शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, कविताएं, भाषण और लघु नाटक प्रस्तुत किए गए, जिससे समूचा वातावरण देशप्रेम के रंग में रंग गया। बच्चों के जोश और उत्साह ने सभी उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।
श्रीमती अंजू प्रवेश कुमारी ने अपने संबोधन में कहा,
“शहीद ऊधम सिंह जैसे वीरों का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम बच्चों को उनके देश के इतिहास और बलिदानों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वन होप फाउंडेशन समाज में देशसेवा, शिक्षा और जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।”
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को तिरंगा बैज, शिक्षाप्रद किताबें और मिठाइयाँ वितरित की गईं।
इस अवसर पर छछरौली क्षेत्र के अनेक अभिभावक, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने "वन होप फाउंडेशन" द्वारा आयोजित इस सराहनीय प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।
"वन होप फाउंडेशन" का यह आयोजन न केवल शहीद ऊधम सिंह को श्रद्धांजलि था, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी कि देश के वीरों को याद रखना और उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची देशभक्ति है।