कच्चे रास्ते होने से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी

कच्चे रास्ते होने से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी

कच्चे रास्ते की दुर्दशा बनी ग्रामीणों की परेशानी का कारण, प्रशासन से पक्की सड़क की मांग

 छछरौली (अंजू प्रवेश कुमारी दैनिक अमृत धारा)खानपुरी और नाहरपुर गांव के बीच का लिंक रोड

खानपुरी और नाहरपुर गांव को जोड़ने वाला यह मुख्य कच्चा लिंक रोड खेतों के बीच से होकर गुजरता है, जो कई वर्षों से पक्का नहीं बन पाया है। इस रास्ते से प्रतिदिन किसान अपने खेतों की ओर जाते हैं, और दोनों गांवों के विद्यार्थी एक-दूसरे के स्कूलों और ट्यूशन के लिए इसी मार्ग से होकर आते-जाते हैं।

हाल ही में हुई बारिश के चलते यह कच्चा रास्ता बुरी तरह जलमग्न हो गया है। पानी भर जाने से राहगीरों को नंगे पैर पानी में चलना पड़ रहा है, जिससे संक्रमण और फिसलने जैसी घटनाओं का खतरा बना रहता है।

फोटो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण महिला चप्पल हाथ में लिए, पानी भरे रास्ते को पार कर रही है, जो इस मार्ग की दयनीय स्थिति को दर्शाता है।

ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस महत्वपूर्ण लिंक रोड को तत्काल पक्का करवाए, जिससे गांवों के बीच की आवाजाही सुगम और सुरक्षित हो 

जिला प्रशासन से निवेदन है कि वह इस मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर इसे पक्की सड़क में तब्दील करने की दिशा में शीघ्र कदम उठाए।