हज रस ने मुख्यमंत्री से की मांग ।

हज रस  ने मुख्यमंत्री से की मांग  ।

हजरस ने मुख्यमंत्री से की मांग : 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले एससी विद्यार्थियों को जल्द मिले 1.11 लाख की मेधावी छात्रवृत्ति

चंडीगढ़ (कृष्ण प्रजापति): हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ (हजरस) ने राज्य के 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों के हित में हरियाणा सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। संघ के राज्य प्रधान दिनेश निम्बरिया, राज्य संयोजक दलबीर राठी, राज्य महासचिव विनोद मोहड़ी, राज्य कोषाध्यक्ष राजेश पेटवाड़ और राज्य सह-कोषाध्यक्ष राजेश सिंहमार ने संयुक्त बयान में कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा घोषित मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1,11,000 रुपए की वन-टाइम छात्रवृत्ति दी जानी थी।

संघ ने बताया कि वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत 700 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि उनके खातों में पीएफएमएस के माध्यम से भेजी गई थी और मुख्यमंत्री ने स्वयं इन विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया था। इस कदम से न केवल बच्चों को उच्च शिक्षा जारी रखने में मदद मिली, बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश गया।

हालांकि, संघ ने चिंता जताई कि वर्ष 2024-25 में 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए अब तक न तो स्कूलों से आवेदन मांगे गए हैं और न ही योग्य विद्यार्थियों की सूची तैयार की गई है।

राज्य संयोजक दलबीर राठी ने कहा कि यह छात्रवृत्ति मेधावी छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के द्वार खोलने का एक सशक्त माध्यम है और इसे समय पर प्रदान करना जरूरी है, ताकि बच्चे बिना आर्थिक रुकावट के कॉलेज व विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले सकें।

हजरस ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि 2024-25 के योग्य विद्यार्थियों को तुरंत छात्रवृत्ति की राशि ऑनलाइन उनके खातों में डलवाई जाए, जिससे वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें और प्रदेश का नाम रोशन करें।