शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी बलिदान दिवस 14 अगस्त को।

शहीद रामचंद्र विद्यार्थी बलिदान दिवस 14 अगस्त को, प्रत्येक जिले में कार्यक्रम आयोजित करने का किया आह्वान
मात्र 13 वर्ष की अल्पायु के बलिदानी का जीवन देशभक्ति और साहस का अद्वितीय उदाहरण : विनोद डीग
कैथल (अमृत धारा /कृष्ण प्रजापति): भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएचओ) हरियाणा के प्रदेश मुख्य महासचिव विनोद प्रजापति डीग ने संगठन की ओर से 14 अगस्त को शहीद रामचंद्र विद्यार्थी बलिदान दिवस मनाने की घोषणा करते हुए सभी जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों से विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया है।
उन्होंने बताया कि मात्र 13 वर्ष की अल्पायु में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद रामचंद्र विद्यार्थी का जीवन देशभक्ति और साहस का अद्वितीय उदाहरण है। उनका बलिदान हमें समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है।
विनोद प्रजापति डीग ने सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभा, ब्लड डोनेशन कैंप, देशभक्ति गीत, युवा संवाद और शहीद के जीवन पर आधारित प्रेरणात्मक भाषण जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दिन समाज के युवाओं को उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर एकजुटता, सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं, वो हमारे दिलों में अमर रहते हैं। यह दिन हमारे लिए केवल स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि प्रेरणा और संकल्प का दिन है।
संगठन ने सभी सदस्यों और समाज के लोगों से 14 अगस्त को अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी को नमन करने की अपील की है।