हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल ने राखी बनाने की प्रतियोगिता।

हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल में राखी मेकिंग कार्यक्रम, छात्राओं की कलाकारी ने जीता दिल
कैथल (अमृत धारा/ कृष्ण प्रजापति): हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैथल के प्रांगण में शुक्रवार को राखी मेकिंग कार्यक्रम बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व-प्राथमिक से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक पीयूष चौधरी, एडवाइजर संजीव चौधरी, जनरल सेक्रेटरी गौतम चौधरी, फाइनेंस सेक्रेटरी मनु गोयल, कार्यकारी अधिकारी परीक्षित चौधरी, अर्पित चौधरी, राजीव चौधरी और संदीप चौधरी ने शिरकत की। बालिकाएं अपने घरों से मनके, बटन और रंग-बिरंगे धागे लेकर आईं, जिनकी मदद से उन्होंने सुंदर और अनोखी राखियां तैयार कीं। प्राथमिक कक्षाओं की अध्यापिकाओं ने बच्चों को राखी बनाने की विभिन्न तकनीकें सिखाईं। विद्यालय प्रबंधक पीयूष चौधरी ने बच्चों की कलाकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये राखियां केवल सजावट की वस्तु नहीं, बल्कि सच्चे प्रेम और भाईचारे का प्रतीक हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता कौशिक ने बच्चों और अभिभावकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए राखी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के समापन पर छात्राओं ने प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों की कलाइयों पर राखी बांधी। इस अवसर पर समिति द्वारा सभी छात्राओं को 5100 रुपए की शगुन राशि (प्रत्येक छात्राओ को 100 रूपये) और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे और बच्चों के उत्साह को बढ़ाया।