पौधों का ध्यान रखना चाहिए
अकाल अकैडमी भुंसला के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
गुरदेव जोसन/22 जुलाई/दैनिक अमृत धारा/भुंसला स्थित अकाल अकैडमी में विद्यार्थियों द्वारा एक प्रेरणास्पद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना और उन्हें पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की अगुवाई विद्यालय की प्रधानाचार्या गुरजीत कौर ने की। शिक्षकों दीक्षा गुसेन, भर्मिंदर सिंह, गुरप्रीत कौर एवं अन्य स्टाफ सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण की महत्ता को समझाने में विशेष भूमिका निभाई। बच्चों ने छोटे-छोटे पौधे लगाकर यह अनुभव किया कि एक छोटा प्रयास भी धरती को हराभरा बना सकता है।
विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे तुलसी, नीम, गिलोय, अमरूद, गुलमोहर और अन्य औषधीय तथा छायादार वृक्ष लगाए गए। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि हर पौधे का अपना अलग महत्व होता है और यदि हम उनकी सही देखभाल करें तो यह समाज और स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होते हैं।
छात्रों ने पौधों की देखभाल की शपथ ली और भविष्य में उन्हें नियमित जल देने तथा उनकी वृद्धि पर ध्यान रखने का वचन दिया। प्रधानाचार्या गुरजीत कौर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों में प्रकृति के प्रति लगाव बढ़ता है, बल्कि उनमें सामाजिक जिम्मेदारी का भी बोध होता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संदेशों के साथ प्रेरणादायक उद्धरण भी वितरित किए गए। इस पहल ने न केवल विद्यालय परिसर को और अधिक सुंदर बनाया, बल्कि छात्रों के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम और कर्तव्य का उत्साह भी बढ़ाया गया ।