रक्त दान सबसे बड़ा दान है
रक्तदान करना सबसे बड़ी सेवा दान करना पुण्य का कार्य - कुलवंत बाजीगर। गुहला -चीका/गुरदेव जोसन/दैनिक अमृत धारा/31 जुलाई - गुहला के गांव माजरी में ग्राम वासियों व नेकी का घर संस्था की ओर से शहीद ऊधम सिंह कम्बोज के शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर व रक्त जांच, आंखों का कैंप, दांतों का कैंप, व फ्री दवाईयों का कैंप लगाया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व कैंप का लाभ उठाया, कैंप में लगभग 120 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच 100 ने अपने ख़ून की जांच, 60 मरीजों ने अपने दांतों की जांच करवाई व फ्री दवाई भी बांटी गई, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, व मैडल लगाकर सम्मानित किया। कुलवंत बाजीगर ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है उसे इन्सान से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वो रक्तदाता बधाई के पात्र हैं जो रक्तदान करते हैं। शाम धाम ब्लैड बैंक कैथल द्वारा रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर माजरी पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, नेकी का घर संस्था के संस्थापक सन्नी कालड़ा, प्रधान हुक्म मैहला, उप प्रधान गुलशन चुघ, सैक्टरी गुरदेव जोसन, मनजीत कौड़ा, डाक्टर लवली, गुरमीत कम्बोज सीवन आदि उपस्थित रहे।