गुरु रविदास जी स्थापना दिवस मनाया गया

गुरु रविदास जी स्थापना दिवस मनाया गया
गुरु रविदास जी स्थापना दिवस मनाया गया

श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ का 22वां स्थापना दिवस एवं संत रामानंद महाराज का 16वां शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

  अंबाला (अंजू प्रवेश कुमारी दैनिक अमृत धारा)अंबाला के सिरसगढ़ स्थित श्री गुरु रविदास धर्म स्थान में आज (31 जुलाई 2025, गुरुवार) को 22वां स्थापना दिवस बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर अमर शहीद श्री 108 संत रामानंद महाराज जी के 16वें शहादत दिवस पर भी श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम की शोभा सतगुरु स्वामी निरंजन दास महाराज जी (गद्दीनशीन डेरा सचखंड बल्लाँ) की पावन सरपरस्ती में एवं संत मनदीप दास महाराज जी की देखरेख में बढ़ी। श्रद्धालुओं ने गुरु परंपरा के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए भजन-कीर्तन, गुरबाणी पाठ एवं धार्मिक प्रवचनों का लाभ उठाया।

पूरे कार्यक्रम में गुरु परंपरा की महिमा, संतों के बलिदान और समाज में भाईचारे का संदेश दिया गया। श्रद्धालुओं ने संत रामानंद महाराज जी के त्याग और बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

इस मौके पर श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान सिरसगढ़ एवं अंबाला क्षेत्र से बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत सफल एवं भावपूर्ण रहा।