जिला बार असोसिएशन रोहतक में शिव लिंग की स्थापना

*जिला बार एसोसिएशन रोहतक परिसर में शिवलिंग की स्थापना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीरजा कुलवंत कलसन रही मुख्य अतिथि, बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व चेयरमैन विजेंद्र सिंह अहलावत रहे विशिष्ट अतिथि l*

आज जिला बार एसोसिएशन रोहतक के परिसर में शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवलिंग की स्थापना की गई l इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीरजा कुलवंत कलसन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की l बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के पूर्व चेयरमैन विजेंद्र सिंह अहलावत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा ने की l  

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीरजा कुलवंत कलसन, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती रजनी यादव एवं जिला बार एसोसिएशन की समस्त कार्यकारिणी ने मिलकर शिवलिंग की स्थापना के समय पूजा-अर्चना, अभिषेक एवं भगवान शिव की आरती की l बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन विजेंद्र सिंह अहलावत ने मंदिर निर्माण और शिवलिंग स्थापना का सारा खर्च 121000 रुपए का चेक अपनी और से बार एसोसिएशन को भेंट किया और साथ में घोषणा की यदि निर्माण कार्य में और कोई कमी पेशी रहेगी तो उसका भुगतान भी अपनी ओर से करेंगे l इस अवसर पर महासचिव राजकरण पंघाल, उपप्रधान अजय ओहल्यान वरिष्ठ अधिवक्ता, लाइब्रेरी इंचार्ज अनिल कुमार, सह सचिव डिंपल अरोड़ा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप मालिक, विजय भारद्वाज, ओमप्रकाश पूनिया, सुरेंद्र लौरा, संदीप हुड्डा, चेतना अरोड़ा, रेनू शास्त्री , ज्योति छाबड़ा, कामिनी, गुगन सिंह , रमेश अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, अनिल शर्मा, वजीर नरवाल, मयंक सैनी , अजीत सिंह नांदल , कुलवंत नरवाल, जगदीश राठी, सुधीर मलिक रोहित बेनीवाल सहित सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे l