कन्या स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया।
कन्या स्कूल में महिला सुरक्षा टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रतिया, 23जुलाई (नरेंद्र बंसल)राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया में जिला पुलिस कप्तान श्री सिद्धार्थ जैन के आदेशानुसार महिला सुरक्षा टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर मंजू सिंह मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे |इस अवसर पर टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर पाली राम ने शिरकत की |कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य गजा नन्द शर्मा ने की | कार्यक्रम के आरम्भ में प्रवक्ता डॉ नैब सिंह मंडेर ने स्वागत करते हुए महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के महत्व पर चर्चा की |
मुख्यवक्ता इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने अपने सम्बोधन् में छात्राओं को आगाह करते हुए कहा कि यदि आप कहीं भी असुरक्षित महसूस करते हो तो आप 112 पर काल करके अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं | उन्होंने टी एम सी के बारे विस्तारपूर्वक समझाया | उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान, रात्रि को कहीं भी किसी भी साधन के माध्यम से घर जाते हुए भी असुरक्षा महसूस हो तो 112 और टी एम सी के माध्यम से आप सुरक्षित घर पहुंच सकते हो |उन्होंने 112 के संबध में ऐप भी डाऊनलोड करने हेतू समझाया | उन्होंने कहा कि वह अपने अपने घर में भी 112 नोट करके रख लें | नजायज तंग, ब्लैक मेल करना पर भी कार्यवाही हो सकती है | इस मौके पर हवलदार सोनू रानी,प्रवक्ता स्नेहलता, प्रवक्ता बबिता, सुनीता कौर सहित स्टॉफ उपस्थित था |