आस प्रयास फाउन्डेशन कैथल ने कुष्ठ सेवा आश्रम में मनाया रक्षाबंधन ।

आस प्रयास फाउन्डेशन कैथल ने कुष्ठ सेवा आश्रम में मनाया रक्षाबंधन ।

आस प्रयास फाउंडेशन कैथल ने कुष्ठ सेवा आश्रम में मनाया रक्षाबंधन, प्रेम और सेवा का दिया संदेश

रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह एक भावनात्मक बंधन भी है : जोगेंद्र सिंह कोटड़ा

कैथल (कृष्ण प्रजापति/अमृत धारा): आस प्रयास फाउंडेशन कैथल की टीम ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कुष्ठ सेवा आश्रम सेवा संघ कैथल (रजि.) पहुंचकर वहां रह रहे लोगों के साथ भाई-बहन के इस अनमोल रिश्ते का जश्न मनाया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के प्रधान जोगिंदर सिंह कोटड़ा, उप-प्रधान सत्यवान सिंह चोचड़ा, सह कोषाध्यक्ष सोहन लाल जाखौली, सह-सचिव वीरेंद्र सिंह चोचड़ा, ऑल इंडिया मीडिया प्रभारी एवं चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर (एलआईसी) राकेश कौशिक, तथा कोर कमेटी मेंबर मोनू दुर्जनपुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने आश्रम में रह रहे लोगों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई व फल वितरित किए। बच्चों को उपहार स्वरूप चप्पलें भी दी गईं। माहौल भावनाओं से सराबोर रहा, जहां भाई-बहन के रिश्ते की मिठास सेवा और स्नेह के साथ घुलमिल गई।

प्रधान जोगिंदर सिंह कोटड़ा ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह एक भावनात्मक बंधन है, जो आपसी प्रेम, सहयोग और सुरक्षा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आस प्रयास फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के साथ खुशी के पल साझा करना और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना है।

फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने भी इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और समाज में आपसी भाईचारे और सेवा की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में आश्रम के निवासियों ने भी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और सभी के चेहरों पर खुशी झलकती रही।