महाराजा अग्रसेन स्कूल के बच्चों ने खेलों में दिखाया दम।

महाराजा अग्रसेन स्कूल के बच्चों ने ब्लॉक लेवल के विभिन्न खेलों में दिखाया दम।
समालखा:8 अगस्त दैनिक अमृतधारा (संजय नरवाल) नई अनाज मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन स्कूल की ओर से छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक स्तर पर विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाया जिसमें बैडमिंटन अंडर 17 में प्रथम स्थान रेसलिंग में 45 किलो में प्रथम स्थान, कराटे 55 किलो में प्रथम स्थान और खो-खो अंडर-19 में तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स में अंडर 19 में निखिल ने 200 मीटर में तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिंस ने 400 मीटर में व मनन कुहाड़ ने 100 मीटर में तीसरा स्थान हासिल किया। शॉट पुट में प्रियांशु ने तीसरा स्थान हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।कोच प्रवीण दहिया की कड़ी मेहनत और सफल प्रयास से बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहा l
प्रबंधन समिति के प्रधान शिव गर्ग, उप प्रधान गौतम गर्ग, मैनेजर धीरज मित्तल, सेक्रेटरी प्रदीप कुमार, कैशियर प्रदीप मित्तल तथा स्कूल की प्राचार्या अलोना सिंगला ने कोच प्रवीण दहिया तथा विजित छात्रों को बधाई तथा शुभकामनाएँ दी।