विद्यालय वार्षिकोत्सव के साथ किया नव वर्ष का आगाज-एस°एम°एस° मेमोरियल पब्लिक स्कूल तरावड़ी

एसएमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल तरावड़ी में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस वार्षिक उत्सव को आगाज़ का नाम दिया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत सुगन किया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव के साथ नव वर्ष का आगाज़ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक महोदय सरदार गुरशरण सिंह ग्रेवाल और विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ विभा कौशिक और अन्य गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया. विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य ने दर्शकों को खूब लुभाया. कई प्रस्तुतियां के माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक किया गया. पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मोबाइल फोन दुष्प्रभाव जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रबंधक महोदय सरदार गुरशरण सिंह ग्रेवाल ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और पूरे वर्ष बच्चों के द्वारा की गई शैक्षणिक, संस्कृति और खेल-कूद की गतिविधियों की जानकारी मिलती है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता पाने वाले छात्रों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर उनको सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ विभा कौशिक ने विद्यालय में प्रस्तुत कार्यक्रम आगाज़ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगाज़ एक नए कल का निर्माण भारत को समृद्ध और उसके नवनिर्माण में अपना योगदान देकर एक नई सोच के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है। आगाज़ एक अनुसंधान है जो अंतिम लक्ष्य चाहे कुछ भी हो एक अच्छी शुरुआत मौलिक है और शुरुआत का आनंद लेना एक कला है जिसमें आगे की यात्रा का अधिकतम लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को महारत हासिल करनी चाहिए। प्रधानाचार्या डा विभा कौशिक ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढक़र विद्यालय की प्रगति व आगामी वर्ष में कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं से उपस्थित अभिभावकगण को अवगत करवाया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में भांगड़ा और अतुल्य भारत की प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या ने आये हुये सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विद्यालय वार्षिकोत्सव के साथ किया नव वर्ष का आगाज-एस°एम°एस° मेमोरियल पब्लिक स्कूल तरावड़ी
विद्यालय वार्षिकोत्सव के साथ किया नव वर्ष का आगाज-एस°एम°एस° मेमोरियल पब्लिक स्कूल तरावड़ी
विद्यालय वार्षिकोत्सव के साथ किया नव वर्ष का आगाज-एस°एम°एस° मेमोरियल पब्लिक स्कूल तरावड़ी