धरना स्थल पर बैठे चरणदास पवार व अन्य समाजसेवी।

(एस के गिरधर) आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू। दैनिक अमृत धारा गुहला -चीका (गुरदेव जोसन) चीका कन्या महाविद्यालय में लड़कियों के व्हट्सप ग्रुप में शिक्षक द्वारा पोर्न लिंक डाले जाने व बेटियों को न्याय न मिलने पर समाजसेवी चरणदास पवार ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया हुआ है, इस बारे चरणदास पवार ने कहा कि कभी गुमनाम चिट्ठीयों व कभी पोर्न लिंक मामला बेटियों के साथ अन्याय है, उन्होंने कहा कि इस आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त करना चाहिए व उस शिक्षक को सजा भी मिलनी चाहिए जिसने बेटियों के साथ अश्लील हरकत की है उन्होंने कहा कि आरोपी प्रोफेसर पर कानूनी कार्रवाई तो चल रही है जो कि संतोषजनक नहीं है उस पर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए, ओर जब तक बेटियों को उचित न्याय नहीं मिल जाता वो धरने पर बैठे रहेंगे। धरना स्थल पर पीडल के पूर्व सरपंच ओमपाल राणा, कृष्ण संधू पीडल, कलरमाजरा के पूर्व सरपंच अमरजीत ने भी अपना समर्थन दिया।

धरना स्थल पर बैठे चरणदास पवार व अन्य समाजसेवी।