नशा तस्कर से चूरा पोस्त मंगवाने के मामले में सह आरोपी काबू

कैथल, 04 जनवरी (नेपोलियन गिरधर ) आमजन को नशा के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने के साथ साथ नशा तस्करों पर कैथल पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में नशा तस्कर से चूरा पोस्त मंगवाने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई कमलजीत द्वारा आरोपी जिला जींद के गांव डुमरखां खुर्द निवासी सुरेंद्र को काबु कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 नवंबर को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई प्रदीप कुमार की टीम एक गुप्त सुचना के आधार पर हिसार चंडीगढ़ बाईपास रोड़ कैथल पर गयोंग कठवाड चौराहा के पास नाकाबंदी दौरान ट्रक में आए आरोपी मंडवाल निवासी पलविंद्र सिंह उर्फ गोल्डी को काबु किया गया था। जिसके कब्जे से 500 ग्राम अफीम, 480 किलोग्राम डोडापोस्त तथा 1020 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ था। थाना सदर में दर्ज मामले की आगामी जांच एएसआई कमलजीत द्वारा की गई। आगामी जांच दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी सुरेंद्र ने गोल्डी से चूरापोस्त मंगवाया था। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ------------------------- हेरोइन स्पलाई करने के मामले में आरोपी किया जांच में शामिल () नशा तस्करों की जड मूल तक पहुंचते हुए हेरोइन स्पलाई करने के मामले में थाना गुहला पुलिस के एएसआई सुभाष चंद्र द्वारा आरोपी करीम नगर चीचड़वाला पंजाब निवासी विजय कुमार को शामिल जांच किया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 1300 रुपए ड्रगमनी बरामद की गई। प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल द्वारा 14 दिसंबर को आरोपी खरकां निवासी कृष्ण कुमार को उसके मकान पर दबिश देकर काबू किया था तथा आरोपी के कब्जे से 4.15 ग्राम हैरोइन बरामद किया गया था। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज करके आगामी जांच एएसआई सुभाष चंद्र द्वारा की गई थी। पुछताछ दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी कृष्ण को यह हैरोईन विजय उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी विजय को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जांच करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ------------------------ बाइक चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तारः- बाइक चोरी के एक मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एचसी बलजोर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गुलमोहर सिटी कैथल निवासी शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल निवासी अश्वनी की शिकायत अनुसार 26 अप्रैल की रात उसके घर के पास से उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज है। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त बाइक पुलिस द्वारा पहले ही एक अन्य आरोपी के कब्जे से बरामद की जा चुकी है। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ----------------------- नशा मुक्त हरियाणा अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी, गांव भागल, मंझेंड़ी, तारावंली व सिंहाली में एनएसएस कैंप में विद्यार्थियों तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों बारे अवगत करवाते हुए नशा ना करने बारे किया गया जागरूक, कैथल, 4 जनवरी ( ) नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत वीरवार को जागरूकता टीम में शामिल पीएसआई रामलाल, एचसी सुनील कुमार व एचसी सुखबीर सिंह की टीम द्वारा गांव भागल, मंझेंड़ी, तारावंली व सिंहाली में एनएसएस कैंप में पहुंचे छात्र-छात्राओं व गांव के मौजिज व्यक्तियों को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम द्वारा जानकारी दी गई कि नशा किसी भी व्यक्ति के लिए किसी प्रकार से हितकारी नहीं हो सकता। नशा करने वाले व्यक्ति को समाज हीनता की दृष्टी से देखता है। इसलिए किसी को किसी प्रकार के नशे की लत में नहीं पड़ना चाहिए। विद्यार्थी वर्ग को पढाई व खेलों में ध्यान लगाकर मेहनत करके राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए। पुलिस विभाग द्वारा नशा करना वाले व्यक्तियों की भी काउंसलिंग करवाई जा रही है। पुलिस द्वारा उनका नशे छुड़वाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नशा तस्करों पर भी पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है, परंतु इस मुहीम में जन सहयोग आवश्यक है। नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें। इस दौरान विद्यार्थियों को नशा ना करने की शपथ भी दिलाई गई। टीम द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि सभी बच्चे अपने आस पड़ोस में भी नशा ना करने बारे जागरूक करें। श्रीमान जी फोटो नं. 1,2,3,4 नशा जागरूकता की संलग्न है।

नशा तस्कर से चूरा पोस्त मंगवाने के मामले में सह आरोपी काबू