एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के स्पोर्ट्स विभाग के छात्र पुनीत ने ऑल इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप मे जीता रजत पदक

कैथल- राकेश कथुरिया , एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल के स्पोर्ट्स विभाग के छात्र पुनीत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 92 किलोग्राम हैवी वेट कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक प्राप्त किया, यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप जो दिसंबर माह में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई। यह जानकारी विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉ.बलविंदर सिंह ने दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर( डॉ.) शमीम अहमद ने छात्र को उसके प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को हर स्तर की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है और उसी का परिणाम है कि धीरे-धीरे विश्वविद्यालय के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपने विश्वविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं और भविष्य में भी खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा विश्वविद्यालय में उपलब्ध करवाई जाएगी और मैं खेल निदेशक को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉक्टर राजीव दहिया ,डीन अकैडमिकस प्रो. आर.के गुप्ता , विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहे।

एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल  के स्पोर्ट्स विभाग के छात्र पुनीत ने ऑल इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप मे जीता रजत पदक