*फरीदाबाद की रिया अग्रवाल भव्या फाउंडेशन द्वारा जयपुर समारोह में हुईं सम्मानित*

अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान-2024 में देश, विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिनमे निशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में 15 देशों के अवार्डीज़ शामिल हुए। रविवार 18th फ़रवरी को भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान - 2024 समारोह का आयोजन रविवार को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा - जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया। जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया की इस प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी उद्यमी श्री अतुल कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया । प्रख्यात समाजसेवी और उद्यमी श्री हरीशचंद्र कलाल – बांसवाड़ा कार्यक्रम के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष थे । इस समारोह में पूरे देश भर से कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत करी। कार्यक्रम का आगाज समीक्षा गुप्ता - दिल्ली द्वारा गणेश वंदना और राष्ट्र गान से हुआ। मिस दीक्षा शर्मा, परमिला बेदी, सानवी मिश्रा, प्रत्युष सोती, श्रव्या माथुर, श्री मनीष बैरवा द्वारा नृत्य और गायन की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई । श्री मनीष बैरवा द्वारा राजस्थान की लाठी युद्ध कला, पंडित सुरेश प्रसाद द्वारा ध्रुपद गायन, आर.पी. राजू जी द्वारा जादू का शो हुआ। प्रोग्राम का संचालन एंकर RJ सपना (आकाशवाणी) जी ने किया। इस अवसर पर फरीदाबाद की वरिष्ठ लेखिका रिया अग्रवाल को हिंदी सेवा और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। हालांकि वे व्यक्तिगत रूप से वहां उपस्थित नहीं हो सकीं। गत पांच वर्षों से रिया अग्रवाल लेखन क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने लगभग 100 पुस्तकों में लेखन कार्य किया है जिसमें कविताएं और आलेख शामिल हैं। अब संपादक के रूप में भी कार्य कर रही हैं। रिया जी एक स्वतंत्र लेखिका हैं और जीवन के विभिन्न विषयों पर विचारणीय लेख लिखती हैं। उन्होंने सामाजिक उत्थान के उद्देश से कई रूढ़िवादी सोच पर प्रहार करने वाली रचनाएं लिखी हैं, जैसे दहेज प्रथा, नारी सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या, महावारी जागरूकता इत्यादि, जिसके लिए उन्हें अनेक प्रतिष्ठित मंचों द्वारा सम्मानित भी किया जाता रहा है। इस प्रोग्राम में कई साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। समारोह में साहित्य, पत्रकारिता,समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फिल्म, फैशन, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

*फरीदाबाद की रिया अग्रवाल भव्या फाउंडेशन द्वारा जयपुर समारोह में हुईं सम्मानित*