दुष्यन्त जनता के सच्चे हितैषी-रणदीप कौल

राकेश कथुरिया _ जननायक जनता पार्टी की जिला स्तरीय मीटिंग आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कैथल में हुई मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने की । इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारी यो को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि कहा कि मेहनती कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बलबूते पर ही संगठन को कम समय में अधिक मजबूती मिल सकती है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नीतियों और उनके द्वारा सरकार में किए गए आमजन के हित के कार्यों को हर घर में हर व्यक्ति को बताएं। इससे संगठन में लोग जुड़ेंगे और जजपा के साथ मिलकर प्रदेश के विकास कार्यों में भागीदार बनेंगे। और जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की मेंबरशिप को जल्द से जल्द पूरा करें।और सभी प्रकोष्ठओ की जिला स्तरीय ओर हल्का स्तरीय कार्यकारणी के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने कहा कि जजपा ने हमेशा युवा वर्ग के हितों की आवाज बुलंद करने का काम किया है। जिसके चलते युवा वर्ग इस पार्टी व पार्टी की नीतियों से काफी प्रभावित है। उन्होंने कहा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई, जिनका प्रदेशवासी लाभ उठा रहे है इस अवसर पर पूर्व विधायक सतविंदर राणा ,प्रीतम कोलेखा,कैप्टन बलजीत मोर, ,हल्का प्रधान प्रेम ग्योंग, सुभाष सिसला,अशोक हरिगढ़, सतबीर मलिक,अनिल चौधरी, चन्द्रभान दयोरा, जगदीश दूब्बल ,बलविंदर जसवंती , जयवीर ढांडा, दर्पण मित्तल, विक्रम म्योली, हरपाल विर्क,सूबे सिंह कुराड़ , सुनीता कोटड़ा, पूनम बलबेड़ा, पूनम शर्मा,रेणु रेहड़ा,प्रियंका साकरा,बिंदर ढांडा,पियूष चौधरी, राजेश सजुमा,संदीप क्योडक, जोगी राम निर्मल, सेवा बालू, दीपक निर्मल,बलराज नोच,मास्टर बलवान, सतबीर गोपेरा, बीरबल दलाल,जसबीर गढ़ी, ,कुलदीप शर्मा, सोहन कठवाड,मनप्रीत राजौंद, सन्दीप धारीवाल,आदि उपस्थिति थे

दुष्यन्त जनता के सच्चे हितैषी-रणदीप कौल