कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में ‘ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर‘ का शुभारम्भ
विनोद राणा (अमृत धारा ) कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में आज दिनांक 11 जून, 2024 से 21 जून, 2024 तक आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर प्रथम बैच का शुभारम्भ हुआ। केन्द्र के परियोजना समायोजक श्री॰ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का सदुपयोग करने तथा वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र रचनात्मकता, नवाचार तथा अभिरूचि के आधार पर प्रतिवर्ष विज्ञान की विभिन संकायों में ये ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर आयोजित करता है। केन्द्र द्वारा इस वर्ष ये अभिरूचि शिविर (प्रथम शिविर 11 जून, 2024 से 15 जून, 2024), (द्वितीय शिविर 17 जून, 2024 से 21 जून, 2024), चार संकायों में आयोजित किए जा रहे हैं। पहली से तीसरी कक्षा हेतु ‘रचनात्मक कला‘ जिसमें अवांछनीय एवं खराब वस्तुओं से रचनात्मक कार्य करवाए गए, तीसरी से छठी कक्षा हेतु ‘प्रकृति को जानिए‘ संकाय में प्रकृति एवं प्रकृति विज्ञान पर आधारित क्रियाकलाप कराए गए, कक्षा छठी से आठवी कक्षा हेतु बरनाली सिद्धांत पर आधारित उपकरण बनाना सिखाया गया। इस संकाय के विद्यार्थी इस अभिरुचि शिविर में वैज्ञानिक खिलौने बनाने कि जानकारी प्राप्त करेंगे।