सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा चमेला कॉलोनी नरवाना से 500 ग्राम चरस सहित एक तस्कर काबू
सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा चमेला कॉलोनी नरवाना से 500 ग्राम चरस सहित एक तस्कर काबू
दैनिक अमृत धारा नरवाना (विरेन्द्र शर्मा)
जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में व डी एस पी नरवाना श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए चमेला कॉलोनी एरिया से एक नशा तस्कर को 500 ग्राम चरस सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।पकडे गए नशा तस्कर की पहचान सुनील कुमार उर्फ अनिल पुत्र हवा सिंह वासी बद्दोवाल जिला जींद के रूप में हुई है। सीआईए नरवाना की एक टीम ASI रमेश कुमार के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल हरियल चौक नरवाना के नजदीक मौजूद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि बद्दोवाल गांव का एक नशा तस्कर जो चरस बेचने का धंधा करता है इस समय चमेला कॉलोनी के नजदीक ठंडी सड़क पर चरस की सप्लाई के लिए बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर आने वाला है।सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और मुखबिर की बताई जगह पर ट्रैप लगाया थोड़ी देर बाद एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर एक युवक आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस की सरकारी गाड़ी को देखकर बापिस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा।सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को थोड़ी दूरी पर मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री अमित भाटिया उप पुलिस अधीक्षक नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास लिए हुए पॉलिथीन लिफाफा से कुल 500 ग्राम चरस बरामद हुई।जिस पर आरोपी व असल सप्लायर के खिलाफ मुकदमा थाना शहर नरवाना में दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
S k Girdhar Editor, Dainik Amritdhara Newspaper, Karnal Haryana.
M A Hindi, M A English M Phill from kurukshetra University
Birth place Village Siwan Dist KAITHAL
Retired lecture from education department, Haryana government
Now sahitya and samachar sampadak