मनरेगा मजदूरों को दी धमकी अपने आप को बता रहा गांव गिटलपुर का सरपंच , लोगों ने के भगाया बीडीपीओ कार्यलय से बाहर 

मनरेगा मजदूरों को दी धमकी अपने आप को बता रहा गांव गिटलपुर का सरपंच , लोगों ने के भगाया बीडीपीओ कार्यलय से बाहर 
दैनिक अमृतधारा( विजय मनचन्दा) नीलोखेड़ी बीडीपीओ कार्यालय में राष्ट्रीय मजदूर किसान मंच ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने विभिन्न मांगे रखी 100  दिन का रोजगार पूरा दिया जाए और वित्तीय वर्ष 2023 /24 में  ही दिया जाए । जिसमें अलग-अलग गांव के मनरेगा मजदूर आए हुए थे ।
तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे किसान यूनियन से जिन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी । किसान यूनियन के लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति विधायक धर्मपाल गोंदर जी का  नाम लेकर मजदूर यूनियन को धमकाने का काम कर रहा था उनकी आवाज को दबाने का पूरा प्रयास कर रहा था और मीडिया से भी उसने बदसलूकी की जिसको लेकर किसान यूनियन ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
बीडीपीओ कार्यालय में ज्ञापन देने आए किसान यूनियन के लोग बोले एक-दो शरारती तत्व माहौल खराब करते हैं और ये वही व्यक्ति है  किसान यूनियन के प्रधान ने बताया कि कुछ मजदूरों के मुआवजा जो कि काफी समय से नहीं दिये गये, उन में से दो मजदूर एसे भी हे जिस में एक को साँप ने काट लिया था और दूसरे को चोट लगी थी मगर उनका 10000 का मुआवजा भी नहीं मिला, सभी मजदूरों ने बी डी पी इंद्र जीत चावला को ज्ञापन सौपा