रैडक्रॉस के तत्वाधान में लगाया गया रक्तदान शिविर
दैनिक अमृतधारा (सुरेंद्र गिरधर, विजय मनचन्दा) करनाल, 28 नवंबर। मंगलवार को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में रैडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में स्थानीय श्री सत्य सांर्ई सेवा समिति द्वारा भी सहयोग किया गया।
इस अवसर पर रैडक्रॉस के सचिव कुलबीर मलिक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में युवाओं का होसला बढाने हेतू जिला रैडक्रॉस सदस्य अशोक कुमार ने भी रक्तदान कर उनको जागरूक करने का काम किया। इस रक्तदान शिविर में लगभग 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर रैडक्रॉस के सचिव कुलबीर मलिक ने कहा कि हम रक्तदान कर किसी भी अनजान सदस्य को नया जीवन देने का काम कर सकते हैं। एक रक्तवीर चार लोगों की जिंदगी बचा सकता है, इसलिए जीवन मेंं हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
उन्होंने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है वे रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान का यह कार्य सामाजिक सरोकार से जुड़ा है। इस दौरान डॉक्टरों ने शिविर में रक्तदान से पहले रक्तदाताओं केे वज़न, हीमोग्लोबिन और ब्लडप्रेशर की जांच की। रक्तदान करने के बाद रक्तवीरों को फलाहार भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर डॉ. संजय वर्मा इंचार्ज ब्लड बैंक, सतीश चौहान सचिव सत्य संाई सेवा समिति, सुरेन्द्र चौहान, आशोक कुमार, प्रवीण सिंगल व समिति के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।