विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश, दस गांवों का रूट प्लान फाइनल, रोजाना दो गांवों में पहुंचेगी यात्रा
दैनिक अमृतधारा (सुरेंद्र गिरधर, विजय मनचन्दा) करनाल, 28 नवंबर।अतिरिक्ति उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने आज यहां विकसित भारत संकल्प जन संवाद यात्रा को लेकर जिला के विभिन्नि विभागों के अधिकारियों से साथ बैठक की और जरूरी निर्देश दिये। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से 10 गांवों का रूट प्लान फाइनल कर दिया गया है। यात्रा रोजाना 2 गांवों में पहुंचेगी। एक कार्यक्रम दोपहर से पहले और दूसरा दोहपर बाद आयोजित किया जायेगा।
डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि सबसे पहले वैन के गांव में पहुंचने पर समिति द्वारा स्वागत किया जायेगा। इसके बाद मंच संचालक द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी जायेगी। बीडीपीओ को निर्देश दिये कि अच्छे मंच संचालन का चयन समय रहते कर लिया जाये। तदुपरांत ऑडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया जायेगा। फिर विकासात्मक गतिविधियेां पर आधारित फिल्म (ग्रामीण)प्रदर्शित की जायेगी जिसकी अवधि दस मिनट की होगी। इसके बाद लोक कलाकारों द्वारा कार्यक्रम पेश किया जायेगा। मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत गांव के लाभार्थियों द्वारा अनुभव सांझा किये जायेंगे। इसके लिये दस मिनट का समय निर्धारित किया गया है। अनुभव प्रस्तुति के बाद बीस मिनट की अवधि वाली विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित हरियाणवी फिल्म दिखाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद ड्रोन प्रदर्शन/प्रगतिशील किसानों से बातचीत और लोक कलाकारों द्वारा दूसरी प्रस्तुति पेश की जायेगी। फिर विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन मौके पर ही किया जायेगा। डा. वैशाली शर्मा के अनुसार इसके बाद संकल्प शपथ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि संकल्प शपथ में अधिकाधिक लोग भाग लें। शपथ के बाद गांव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही मेधावी छात्र, खिलाड़ी, उत्कृष्ट महिलाएं, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, शहीदों के परिजन, सेवानिवृत सेना व पुलिस अधिकारी आदि का सम्मान किया जायेगा। तदुपरांत लोक कलाकारों द्वारा तीसरी प्रस्तुति दी जायेगी। पूरा कार्यक्रम तीन घंटे का होगा। डा. वैशाली शर्मा ने अधिकारियों को विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जाने वाले स्टालों के बारे में भी जरूरी निर्देश दिये। बताया कि संबंधित एसडीएम यात्रा के लिये ओवरआल इंचार्ज होंगे।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार, एसडीएम अनुभव मेहत्ता, इंद्री के एसडीएम अशोक कुमार, घरौंडा की एसडीएम अदिति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
दस गांवों का कार्यक्रम तय-पहली वैन 30 नवंबर को दोहपर पूर्व गांव सालवन, दोपहर बाद मुनक में, एक दिसंबर को दोपहर पूर्व मंजूरा, दोपहर बाद फरीदपुर, दो दिसंबर को दोपहर पूर्व सदरपुर गांव में पहुंचेगी।
इसी प्रकार दूसरी वैन 30 नवंबर को दोहपर पूर्व गांव रायसन, दोपहर बाद शामगढ़ में, एक दिसंबर को दोपहर पूर्व संगोहा, दोपहर बाद बड़ा गांव, दो दिसंबर को दोपहर पूर्व नेवल गांव में पहुंचेगी।
कैप्शन- करनाल में मंगलवार को जिला सचिवालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा।