महिला पर रौब झाड़ने वाले चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर
महिला पर रौब झाड़ने वाले चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर

गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर एक फरियादी से बदसलूकी करता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह मामला टीला मोड़ थाना क्षेत्र का है, जहां सिकंदरपुर चैकी इंचार्ज विमल कुमार एक महिला से बेहद अभद्र भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं.वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए चैकी इंचार्ज विमल कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है.