The Archies फिल्म के प्रीमियर पर काफी कलाकारों ने शिरकत की

दैनिक अमृतधारा ( एस.के. गिरधर) मुंबई 5 दिसंबर मंगलवार को The Archies ???? फिल्म के प्रीमियर पर फिल्म इंडस्ट्री के काफी कलाकार पहुंचे। करण जोहर,मलाइका अरोरा,बॉबी देओल,जान्हवी कपूर,कैटरीना कैफ,आइसाबेले, रणवीर कपूर,नीतू कपूर,रितिक रोशन,रेखा इन सब के अलावा शाहरुख खान , अपनी पत्नी गौरी व दोनो बेटे आर्यन ,अबेराम व बेटी सुहाना खान के साथ, ये प्रीमियर Netflix द्वारा नीता अंबानी के कल्चर सेंटर मुंबई में किया गया।

The Archies  फिल्म के प्रीमियर पर काफी कलाकारों ने शिरकत की