खालसा साजना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।
खालसा साजना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।

पटियाला ( गुरदेव जोसन) दैनिक अमृत धारा - 13 अप्रैल, पटियाला के ऐतिहासिक गांव घड़ाम बाऊली साहिब गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी का खालसा साजन दिवस वैसाखी पर्व बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया, जहां हजारों की संख्या में लोग पर्व मनाने पहुंचे जहां सैकड़ों लोगों ने सरोवर में स्नान करके माथा टेका वहीं गुरु घर में गुरबाणी व किर्तन का आनंद लिया। गुरु का लंगर भी अटूट चलता रहा, भारी भीड़ के चलते पुलिस व सेवादार टैरिफ को दुरस्त करने में लगे रहे, गुरुद्वारा बाऊली साहिब के प्रधान ने बताया कि 14 अप्रैल को वैसाखी पर्व के चलते कबड्डी व कुश्ती दंगल करवाया जाएगा। वैसाखी पर्व पर नगर किर्तन भी निकाला गया, जहां भारी संगत ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।