शहीद उद्यम सिंह की पुन्य तिथि पर क्षेत्र के सरपंच ने किया नमन।

शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर क्षेत्र के सरपंचों ने किया नमन, देशभक्ति और बलिदान को बताया प्रेरणा स्रोत
कैथल (अमृत धारा /कृष्ण प्रजापति): भारत मां के वीर सपूत, अमर शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत खेड़ी गुलाम अली के सरपंच गगनदीप सिंह, ग्राम पंचायत रामदासपुरा के सरपंच गुरप्रीत सिंह और ग्राम पंचायत नागल के सरपंच सुखविंदर सिंह ने एकत्र होकर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत माहौल देखने को मिला। सरपंचों और ग्रामीणों ने 'शहीद उधम सिंह अमर रहें' जैसे नारों के साथ उनके बलिदान को याद किया। सभी वक्ताओं ने शहीद की महानता और उनके अद्वितीय योगदान को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया।
सरपंच गगनदीप सिंह खेड़ी गुलाम अली ने कहा कि शहीद उधम सिंह का बलिदान हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने जलियांवाला बाग के नरसंहार का बदला लेने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिससे पूरी दुनिया में भारत की आज़ादी की भावना और मजबूत हुई।
सरपंच गुरप्रीत सिंह रामदासपूरा ने कहा कि शहीद उधम सिंह का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने बताया कि यदि आज हम स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं, तो उसका श्रेय उन महान शहीदों को जाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी।
वहीं, सरपंच सुखविंदर सिंह नांगल ने कहा कि आज जरूरत है कि हम शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलें और समाज में एकता, भाईचारे और देशभक्ति को बढ़ावा दें। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूली शिक्षा में शहीदों के जीवन चरित्र को पढ़ाया जाना चाहिए ताकि नई पीढ़ी भी उनके योगदान को जान सके।
इस अवसर पर ग्रामीणों, युवाओं और बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। समस्त उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे देशभक्ति की भावना को जीवित रखेंगे और समाज हित में कार्य करते रहेंगे।