चिव जतिंद्र शर्मा के आदेश अनुसार पालिका कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर दुकानदारों को नोटिस
चिव जतिंद्र शर्मा के आदेश अनुसार पालिका कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर दुकानदारों को नोटिस

गुहला - चीका 22 अप्रैल/दैनिक अमृत धारा/हुकम सिंह मैहला/नगरपालिका सचिव जतिंद्र शर्मा के आदेश अनुसार पालिका कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर दुकानदारों को नोटिस देकर सूचित किया गया समान दुकानों के बाहर न रखने के लिए
दुकानदारों को नोटिस देकर अपील भी कि गई पालिका कर्मचारियों द्वारा शहर के सभी दुकानदारों को दो दिन का समय दिया गया अगर दो दिन बाद समान दुकान के बाहर मिला तो समान जब्त कर कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी ।
मंडी के काफी दुकानदार भी समान बाहर न रखने की बात से सहमति जताते नजर आए ।
वहीं कुछ दुकानदारों की सोशल मीडिया के एक ग्रुप में नाराजगी जताते भी नजर आए लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा था कि नगरपालिका को सिर्फ दुकानदार ही दिखाई देते हैं जिन्होंने अवैध कब्जे कर रेहड़ी फड़ी लगाकर रस्ते व पार्किंग को रोक रखा है उनपर कार्यवाही क्यों नही होती वहीं लोगों का यह भी कहना था कि बाजार की जितनी भी पार्किंग हैं उनपर दुकानदारों ने भारी भरकम सामान रखकर कब्जा किया हुआ है जिससे बाजार में आने वाले ग्राहक को अपना वाहन खड़ा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है पार्किंग पर कब्जे होने की वजह से ग्राहक अपना वाहन मजबूरन सड़क पर खड़ा कर देते हैं जिससे आए दिन सड़कों पर जांम लगा रहता है ।
चीका शहर में दुकानदारों द्वारा समान बाहर रखने व पार्किंग पर कब्जे को लेकर पहले भी बड़ी बार लोगों को वाट्सअप ग्रुपों में विरोध करते व प्रशासन से निवेदन करते नज़र आते रहे हैं लेकिन कभी प्रशासन द्वारा इसपर कोई ठोस कदम नही उठाया गया ।
लोगों का कहना है कि अब दो दिन बाद देखते हैं कि पालिका पार्किंग व रस्ते खुलवा पाएगी या नही ।