सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 3 अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ, तैयारियां पूरी
सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 3 अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ, तैयारियां पूरी

सदरे आलम खान
संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में नए शैक्षणिक सत्र का आगाज 3 अप्रैल से होने जा रहा है। विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं।
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, स्मार्ट क्लासरूम, हाईटेक लाइब्रेरी, अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब और अन्य सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल इस सत्र में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है। विद्यालय में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है और अब तक 80 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं।
विद्यालय परिवार ने अभिभावकों से अपील की है कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द विद्यालय पहुंचकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा, "3 अप्रैल से नए सत्र की कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। हम विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। सभी रूट्स के वाहन अपने निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचेंगे।"
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है ताकि वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
सूर्या परिवार लगातार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है। 3 अप्रैल को विद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।