स्वास्थ विभाग ने मूंदी आँखें,फलफूल रहा है हॉस्पिटल कारोबार
स्वास्थ विभाग ने मूंदी आँखें,फलफूल रहा है हॉस्पिटल कारोबार

ब्रेकिंग प्रतापगढ़। स्वास्थ विभाग की मिलीभगत से बगैर किसी लाइसेंस के फलफूल रहे है प्राइवेट हॉस्पिटल,जिले में बहुत से हॉस्पिटल,क्लीनिक, नर्सिंग होम अलग अलग नामों से खुलेआम स्वस्थ विभाग की नाक के नीचे चल रहे है। लेकिन स्वास्थ विभाग उन पर ध्यान नहीं दे रहा है क्योंकि उनकी विशेष मेहरबानी उन पर बनी हुई है,मेहरबानी की वजह क्या होती है यह हर कोई जानता है। वहीं जिन हॉस्पिटल,मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल,नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन हुआ है,उसमें से कई हॉस्पिटल रिन्यूअल ही नहीं कराते हैं। वो भी क्यों कराएं जब साहब का आशीर्वाद उन पर बना हुआ है। साहब को जो चाहिए वो उन्हें मिल जाता है तो वो क्यों रिन्यूअल कराएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साहब की जेब गर्म करिए और ले जाइए हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन, क्योंकि चेक करने के लिए साहब को ही जाना है। सीएमओ ऑफिस में तैनात कर्मचारियों से जिले में 2024-2025 में जिन्होंने अपने हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कराया है,कितने ऐसे हॉस्पिटल हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। इसका डिटेल मांग गया तो डिटेल देने में आनाकानी की जा रही हैं। साहब,कुकुरमुत्ते की तरह जगह जगह हॉस्पिटल खुल गए हैं क्या वो मानक के अनुसार खुले है? आखिर सबकुछ खुलेआम हो रहा है जिले के अधिकारी इस ध्यान क्यों नहीं देते हैं? अभी कुछ पहले ही दुर्गागंज बाजार में स्थित मां मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नर्सिंग होम में कर्मचारी की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ था। क्या मां मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल नर्सिंग होम मानक के अनुरूप है,क्या वो सारी सुविधाएं इस हॉस्पिटल में थी? जो होनी चाहिए। इसका जवाब किसी के पास नहीं नहीं है,आखिर कब तक चलेगा यह गोरखधंधा?
धर्मेंद श्रीवास्तव