गुहला -चीका में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई गुहला एस एच ओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
गुहला -चीका (गुरदेव जोसन हुक्म मैहला) 4 मई । थाना गुहला के एस एच ओ रामपाल ₹30000 की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर लिया यह रिश्वत एक मारपीट मामले को कैंसिल करवाने की एवज में ली गई थी पता चला है कि एस एच ओ रामपाल पहले से ही 20000 रूपए ले चुका था, मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट वरुण कंसल पी डब्ल्यू डी एक्शन की निगरानी में करवाईं हुई है इसके साथ ही चीका थाना प्रभारी सहित डीएसपी पर भी रिश्वत के गंभीर आरोप लगे हैं, एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच जारी है व और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।