सोमप्रकाश जिंदल दूसरी बार बने सनातन धर्म महावीर दल चैरिटेबल अस्पताल चीका के प्रधान
सोमप्रकाश जिंदल दूसरी बार बने सनातन धर्म महावीर दल चैरिटेबल अस्पताल चीका के प्रधान

गुहला चीका, 13 अप्रैल: दैनिक अमृत धारा/ हुकम सिंह मैहला/ गुरदेव जोसन/सामाजिक संस्था श्री सनातन धर्म महावीर दल चैरिटेबल अस्पताल का द्विवार्षिक चुनाव रविवार 13 अप्रैल को करवाया गया। चुनाव को सर्वसम्मति से संपन्न करवाने के लिए आज सुबह संस्था के सभी सदस्यों की बैठक बुलाई गई। बैठक में प्रधान पद के चयन को लेकर सोमप्रकाश जिंदल व राजकुमार में से किसी एक के नाम पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों सदस्यों द्वारा अपनी दावेदार पेश किए जाने के कारण किसी एक नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन पाई। अंत में प्रधान पद के लिए चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया और संस्था के वरिष्ठ सदस्य छज्जू राम गर्ग की अध्यक्षता में चुनाव कमेटी गठित की गई। संस्था के कुल 112 सदस्यों में से 100 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें से सोमप्रकाश जिंदल को 57 वोट मिले व राजकुमार को 41 वोट प्राप्त हुए। दो वोट रद्द कर दिए गए। इस प्रकार से सोमप्रकाश जिंदल ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजकुमार को 16 वोटों से मात दे दूसरी बार सनातन धर्म महावीर दल चैरिटेबल अस्पताल चीका के प्रधान पद पर कब्जा किया। नवनिर्वाचित प्रधान सोमप्रकाश जिंदल ने जीत के बाद सभी सदस्यों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि सदस्यों ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है वे उस पर खरा उतरेंगे। जिंदल ने कहा कि महावीर दल क्षेत्र के लोगों को बहुत कम खर्च पर बेहतर इलाज मुहैया करवा रही है। उनका लोगों को ओर बेहतर सुविधाएं दिलवाने का प्रयास रहेगा।