शत प्रतिशत रहा गीता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

विनोद राणा (अमृतधारा) हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 30-04-2024 को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें गीता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल तरावड़ी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 34 विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की है वाणिज्य और विज्ञान संकाय में सभी विद्यार्थियों ने अपने सभी विषयों में 75% से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया,जो वाकई शानदार है 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में अनुराग 94% रोहन 87% विनीत शर्मा 85% और विज्ञान संकाय में आदित्य 85% और प्राची 83% कला संकाय में रिंकी शर्मा 86% रोहित शर्मा 86% भक्ति 85% आंचल 81% ने प्रतिशत लेकर मेरिट में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया विद्यालय के प्रबंधक महोदय बालकृष्ण त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्या रागिनी राय जी ने मेरिट लेने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा बच्चों एवं अभिभावकों का मुंह मीठा कराया उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शानदार परीक्षा परिणाम की खुशी में विद्यालय में लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर निर्देशक सुरेश चंद जी ,सुभाष चंद्र जी ,डिंपल त्रिपाठी ,कर्मजीत कौर ,राजवीर , रमनजीत कौर, बलिंदर, प्रियंका एवं विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

शत प्रतिशत रहा गीता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम
शत प्रतिशत रहा गीता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम