लडाई-झगडे व तोड़फोड़ के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

लडाई-झगडे व तोड़फोड़ के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

लडाई-झगडे व तोड़फोड़ के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

करनाल अमृत धारा अरुण मित्तल   बीती शाम जिला पुलिस थाना शहर के अंर्तगत आने वाली पुलिस चोकी सदर बाजार के इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार की अध्यक्षता में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर समीप सेक्टर-12, करनाल से दो आरोपी ...1 अनुज उर्फ बैटरी पुत्र अनिल सागर 2.सौरभ पुत्र भुपिन्द्र निवासी सदर बाजार करनाल को गिरफ्तार किया गया। 
इस सबंध मे चोकी प्रभारी ने बताया की आरोपीयो द्वारा रात 19.01.2025 को नजदीक नीकासिंह पब्लिक स्कूल के समीप तोड-फोड व फायरिंग की। इस सबंध मे आरोपीयो के खिलाफ मु0न0 58 दिनांक 20.01.2025 धारा 115.126(2).190.191(3).333.326(f).61.304.भारतीय न्याय संहिता, व 25-54-1954 आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत थाना शहर करनाल मे मुकदमा दर्ज किया गया था। गहनता से पुछताछ मे पाया गया की आरोपीयो के खिलाफ पहले भी लडाई झगडे के मामले दर्ज हैं। इस सबंध मे आज आरोपीयो को माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर जेल भेजा गया।