भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर प्रारंभ

भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर प्रारंभ

भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय बालिका आत्मरक्षा शिविर प्रारंभ

कुंभराज, (मध्य प्रदेश)भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में आयोजित बालिका आत्मरक्षा शिविर 3 दिवसीय शिविर कार्यक्रम का 14 जून को प्रथम दिवस था जिसमें संजय जी पाटिल और क्षितिजा कोकटे जी द्वारा बच्चियों को स्वयं की रक्षा करने के जूडो टिप्स समझाए और ट्रेनिंग दी
1 घंटे 30 मिनट की ट्रेनिंग के बाद 
हिंदू संस्कृति पर विचार प्रकट करने आए विशिष्ठ अतिथि डॉ. अजय जी खेमरिया द्वारा बच्चियों को सोशल मीडिया से बचने की सलाह दी और उनको बताया कि आपके माता पिता दादा दादी से बढ़कर कोई भी बाहर का व्यक्ति आपका हितैषी नहीं हो सकता
डॉ.अजय जी ने बच्चियों को 5w1h फॉर्मूला दिया किसी भी काम को करते समय इसका उपयोग करे और भारतीय विदुषी गार्गी,अनसुईया , पद्मावती , सीता , सावित्री , आदिशी  जैसी महान नारियों के चरित्र को जानने के लिए कहा 
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र जी कासट ने की मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव नीरज जी अग्रवाल और प्रांतीय संपर्क प्रमुख  आनंद जी कृष्णानी रहे 
प्रथम दिवस के स्वल्पाहार और एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था सी एल एंड सनस की तरफ से रही 
आगामी दो दिवस की स्वल्पाहार और एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था 
श्री सुरेंद्र जी कासट की तरफ से रहेगी 
बाहर से पधारे हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और नगर से आई हुई सभी बालिकाओं का माता बहनों का और परिषद के सभी सदस्यों का भारत विकास परिषद शाखा कुंभराज के अध्यक्ष सुधीर जी शर्मा सचिव मनीष कुमार साहू कोषाध्यक्ष अंकित जी जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया